Saturday, 29 December 2012

Dedicated to "Damini" the Rape victim ...


 http://media2.intoday.in/indiatoday/images/stories/delhi-rape-1-350_122912091648.jpg
 
 माँ बहुत दर्द देकर बहुत दर्द सहकर तुझसे कुछ कहकर,में
जा रही हूँ
आज मेरी विदाई में सब सखिया आएंगी
सफ़ेद जोड़े में लिपटी देख ,सिसक सिसक मर जायेंगी
लड़की होने का वो खुद पर अफ़सोस जताएंगी ..
माँ तू उनसे इतना कह देना ,दरिंदो की दुनिया में संभलकर
रहना
माँ राखी पर जब भैया की कलाई सुनी रह जायेगी
याद मुझे कर ,जब जब उनकी आँख भर आएगी
तिलक माथे पर करने को रूह मेरी भी मचल जायेगी
माँ तू भैया को रोने मत देना ..
में हर पल उनके साथ हूँ कह देना ..
माँ .. पापा भी छुप छुप बहुत रोएंगे में कुछ न कर पाया कह
खुद को कोसेंगे
माँ दर्द उन्हें ये होने न देना वो अभिमान है मेरा ,
सम्मान है मेरा तू उनसे इतना कह देना ..
माँ तेरे लिए अब क्या कहूँ दर्द को तेरे शब्दों में कैसे बांधू
फिर से जीना का मौका कैसे मांगू.
माँ लोग तुझे सताएंगे
मुझ को आजादी देने का इल्जाम लगाएँगे
माँ सब सह लेना ..पर ये न कहना
" अगले जन्म मुझे बिटिया न देना "..
 

 

Sunday, 2 December 2012

I love you Mom





Mum, it’s hard to find the words to say,
How much you mean to me,
But if it wasn’t for your love and care,
I don’t know where I'd be.

How did you do it all, mum,
Be a chauffeur, cook and friend,
Yet find time to be a playmate,
I just can’t comprehend.

“Mother” is such a simple word,
But to me there’s meaning seldom heard,
For everything I am today,
My mothers love showed me the way.

Nobody’s equal to you, mum,
With you in my life, I'm blessed,
I love you so, and I want you to know,
I think you’re the very best.

Words cannot say how I love you, mum,
And just how much I owe,
Please know that I’ll always be there for you too,
In the high times and low.

HAPPY 55th Birthday MUM !!! Love you :))